NER Apprentice Recruitment उत्तर पूर्वी रेलवे North Eastern Railway Department (NER) के द्वारा NER Apprentice Recruitment भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो नो जवान युवा विधार्थी उत्तर पूर्वी रेलवे में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्राप्त करना चाहता है वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकता हैl

NER Apprentice Recruitment- एनईआर अपरेंटिस भर्ती के रिक्त पदों के बारे मे – Notification, Vacancy Details, Qualification And Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Range, Result, Exam, से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अभियार्थी को नीचे इस आर्टिकल के माध्यम बताया गया है।
NER Apprentice Recruitment
भर्ती के बारे में
NER Apprentice Recruitment Notification PDF
NER Apprentice Recruitment Notification PDF- सन 1875 में दलसिंहसराय से दरभंगा तक की एक 45 मील की रेल लाइन अकालग्रस्त क्षेत्र में बिछायी गई और पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास में एक नींव का पत्थर बन गर्इ। पन्द्रह जनवरी 1958 को इसे दो जोनों में विभाजित कर दिया गया (।) उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे व (।।) पूर्वोत्तर रेलवे, जिसका मुख्यालय गोरखपुर में है व जिसमें पांच मण्डल यथा – इज़्ज़तनगर, लखनऊ,वाराणसी, समस्तीपुर एवं सोनपुर थे। एक अक्टूबर, 2002 को पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर एवं समस्तीपुर मण्डलों का विलय, नव-सृजित पूर्व मध्य रेलवे में कर दिया गया जिसका मुख्यालय हाजीपुर में स्थित है।
पूर्वोत्तर रेलवे की निम्नलिखित इकाइयों में प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 और प्रशिक्षुता नियम, 1962 के अंतर्गत प्रशिक्षुता प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिसके लिए (NER) के द्वारा NER Apprentice Recruitment 2025 भर्ती अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। धिकारिक अधिसूचना के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 1104 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। इस भर्ती के मुख्य विवरण को निचे सारणी में लिखा गया है । सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े।
NER Apprentice Vacancy Post Information
एनईआर अपरेंटिस भर्ती- की विभिन जानकारी आपको नीचे दी गई टेबल सरणी से प्राप्त करे और अपना आवेदन कर सकतें है दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के शेयर करे।
Name Off Department | NER Apprentice Recruitment 2025 / एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 |
Organization | North Eastern Railway (NER) |
Post Name | Apprentice / प्रशिक्षु / अपरेंटिस |
Total Posts | 1104 |
Salary | Rs 25,700/- per month |
Job Location | All India |
Category | Govt Jobs |
Starting Date | 2025 |
Last Date | 2025 |
Official Website | https://apprentice.rrcner.net/ |
Download Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Join Link |
NER Apprentice vacancy details
Trade Name | Total Posts |
Mechanical Workshop/ Gorakhpur | 411 |
Bridge Workshop / Gorakhpur Cantt | 35 |
Diesel Shed / Izzatnagar | 60 |
Carriage & Wagon / Lucknow Junction | 155 |
Carriage & Wagon /Varanasi | 75 |
Signal Workshop/Gorakhpur Cantt | 63 |
Mechanical Workshop/ Izzatnagar | 151 |
Carriage & Wagon/Ilzatnagar | 64 |
Diesel Shed / Gonda | 90 |
Total | 1104 |
NER Apprentice Bharti Eligibility For Qualified
Educational Qualification:-
NER Apprentice-एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभियार्थी को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण उत्तर पूर्वी रेलवे / North Eastern Railway (NER) के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को उत्तर पूर्वी रेलवे / North Eastern Railway (NER) के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
- NER Apprentice भर्ती के लिए अभियार्थी को कम से कम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल/10वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही NCVT/SCVT द्वारा जारी निर्दिष्ट ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
Age Range:-
(आयु सीमा): उमीदवार की NER Apprentice Vacancy पद के लिए फॉर्म भरने योग्य अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भी नियम अनुसार प्रदान की जाएगी।
- Minimum Age : 15 Years,
- Maximum Age: 24 Years,
- Age relaxation is applicable as per rules.
Relaxation In Age Limit:-
(आयु सीमा मे छूट) एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए अभियार्थी को आयु सीमा मे छूट नियमा अनुसार प्रदान की जाएगी OBC/– 3 वर्ष, SC/ST– 5 वर्ष, तक छूट दी गई है
- OBC – 3 Year,s
- SC/ST/ – 5 Year,s
- Ex-Servicemen (ESM)/- 3 Year,s
NER Apprentice Bharti Application fee
एनईआर अपरेंटिस भर्ती के सभी- अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान अभियार्थी के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
General (GEN) | Rs.100 |
OBC | Rs.100 |
SC/ST | Exempt / Free |
- सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
NER Apprentice Bharti Selection Process
NER Apprentice- इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना यह है कि प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पात्र आवेदकों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो कि आवेदकों द्वारा न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।
NER Apprentice Bharti Salary
एनईआर अपरेंटिस भर्ती– में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- Read the official notification.
How to Apply Online NER Apprentice Bharti
NER Recruitment में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन NER Recruitment के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को North Eastern Railway (NER) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://apprentice.rrcner.net/
- उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l