APDCL Recruitment असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडअसिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर की भर्ती के लिए एक पीडीएफ अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसके लिए योग्य उमीदवार जो इस भर्ती की मापदंड को भली-भांति पूरा करता हो वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आवेदन अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से कर पाये गे अधिकारिक वेबसाईट https://apscrecruitment.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही अपना पंजीकरण करें।

APDCL Recruitment– असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सहायक लेखा अधिकारी भर्ती के रिक्त पदों के बारे मे – Notification, Vacancy Details, Qualification And Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Range, Result, Exam, से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अभियार्थी को नीचे इस आर्टिकल के माध्यम बताया गया है।
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर की भर्ती
भर्ती के बारे में
Assistant Accounts Officer Recruitment Notification
Assistant Accounts Officer Recruitment Notification- असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड / Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) के द्वारा Assistant Accounts Officer Recruitment के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिस में रिक्त पदों की सख्या 69 है। उनको भरने के लिए कार्य प्रगति पर है। जिस के लिए अधिसूचना को दिनाकं 13 जून 2024 को जारी कर दिया जायगा है।अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सहायक लेखा अधिकारी भर्ती के लिए 14 जुलाई 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जायेगे।
भर्ती का नाम | असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड |
देश | भारत |
भर्ती का नाम | सहायक लेखा अधिकारी भर्ती 2 |
रिक्तियों की संख्या | कुल 69 रिक्तिया (अनुमानित) |
पदों के नाम | सहायक लेखा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी (AAO) |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | 15 जून 2025 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 जुलाई 2025 तक |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तक |
वेतन | न्यूनतम 22000 |
Official Website | https://apscrecruitment.in |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |

Assistant Accounts Officer Recruitment Eligibility For Qualified
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती- के लिए उमीदवार के पास मानदंड-पात्रता एवं शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। शर्तो के बारे में आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करनी होगी। इन सभी पात्रता की शर्तो को विभगा के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा।
Educational Qualifications
- Assistant Accounts Officer Recruitment के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
- तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
Age Range:-
(आयु सीमा): उमीदवार की Assistant Accounts Officer Vacancy पद के लिए फॉर्म भरने योग्य अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से और अधिकतम आयु 26 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भी नियम अनुसार प्रदान की जाएगी।
- Minimum Age : 18 Years,
- Maximum Age: 40 Years,
- Age relaxation is applicable as per rules.
Relaxation In Age Limit:-
(आयु सीमा मे छूट) असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती के लिए अभियार्थी को आयु सीमा मे छूट नियमा अनुसार प्रदान की जाएगी OBC/– 3 वर्ष, SC/ST– 5 वर्ष, तक छूट दी गई है
- OBC – 3 Year,s
- SC/ST/ – 5 Year,s
- Ex-Servicemen (ESM)/- 3 Year,s
Assistant Accounts Officer Bharti Application fee
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान अभियार्थी के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े
General (GEN) | Rs. 297.20 रूपयें। |
OBC | Rs. 197.20 रूपयें। |
SC/ST | Rs. 197.20 रूपयें। |
Assistant Accounts Officer Bharti Selection Process
Assistant Accounts Officer- भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित किय गय सभी चयन प्रक्रियाओ के लिए महत्वपूर्ण विवरण है l सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा l
- लिखित परीक्षा(Written Exam)
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTE)
- दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
- चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)
Assistant Accounts Officer Recruitment Salary
Assistant Accounts Officer- में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार वेतन दिया जायगा l अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े।

How to Apply Online Assistant Accounts Officer Recruitment
APDCL AAO Recruitment में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन APDCL AAO Recruitment के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को APDCL विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://apscrecruitment.in/
- उम्मीदवार को Career / Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l